प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Tuesday, March 24, 2015

बंदर को भायी बिल्ली / दीनदयाल शर्मा

हास्य बाल कविता-

बंदर को भायी बिल्ली / दीनदयाल शर्मा


बिल्ली को देखा बंदर ने
मन में उसके भायी
सोचा गर इससे हो जाए
झट से मेरी सगाई।

बंदर ने मम्मी-पापा से
उसकी बात चलाई
मेरी शादी कर दो उससे
बिल्ली मुझको भायी।

बंदर के मम्मी-पापा जब
पहुंचे बिल्ली के घर
बिल्ली पहले से ब्याही है
बोला उनका नौकर।।

Sunday, March 22, 2015

My Birthday

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी गणगौर की तीज को मेरा जन्मदिन My Birthday... है...





Friday, March 20, 2015

आज चिड़िया दिवस पर मेरी एक कविता...

ओ चिड़िया / दीनदयाल शर्मा

ओ चिड़िया तुम कितनी प्यारी ।
साधारण-सी शक्ल तुम्हारी ।। 
चीं-चीं कर आँगन में आतीं ।
सब बच्चों के मन को भातीं ।।
भोली और लगतीं मासूम ।
जी करता तुमको लूँ चूम ।।
भाँति-भाँति के न्यारे-न्यारे ।
जीव-जंतु जहाँ रहते हैं सारे ।।
घर उनका हम सबको भाए ।
तभी तो चिडिय़ाघर कहलाए ।।

हिन्दी में लिखिए