दीनदयाल शर्मा को 1998 में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर की ओर से बाल नाटक कृति "शंखेसर रा सींग" पर जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य पुरस्कार प्रदान करते हुए शिक्षामंत्री राजस्थान सरकार डॉ. बी.डी.कल्ला।
सर सच तो ये है की आपके ब्लॉग पर बहुत बार आई पर हर बार सिर्फ फोटो होती और उस के लिए हर बार बधाई लिख देना ठीक नहीं लगा पर अब ये पता चला की फोटो के नीचे क्लिक करना है तो वहां तो खज़ाना निकला बहुत छुपा कर रखा था.अब पता चल गया है तो रेगुलर आना जाना होता रहेगा आभार
सर सच तो ये है की आपके ब्लॉग पर बहुत बार आई पर हर बार सिर्फ फोटो होती और उस के लिए हर बार बधाई लिख देना ठीक नहीं लगा पर अब ये पता चला की फोटो के नीचे क्लिक करना है तो वहां तो खज़ाना निकला बहुत छुपा कर रखा था.अब पता चल गया है तो रेगुलर आना जाना होता रहेगा आभार
ReplyDeleteशर्मा जी आपकी पहेलियों ने दिल जीत लिया. बहुत असरदार है.
ReplyDeleteAapka Blog mark kar liya hai. Padhta rahunga.
--
नया ब्लॉग जन हित में > राष्ट्र जागरण धर्म हमारा > लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई http://myblogistan.wordpress.com/ अपनी ईमानदार टिप्पणी करें.
Sharma Ji Ko Bahut Badhai.
ReplyDeleteGhar Ka Vaidya