प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

चुटकुले

हंसना जरूरी है
1. टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता जुलता कोई और शब्द बताओ।"
निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुनो, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।"
2. एक छोटा बच्‍चा दूसरे बच्‍चे से, अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?
दूसरे बच्‍चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।"
3. टीचर (मिन्नी से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?"
मिन्नी, "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।"
4. पत्नी: मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?
पति: आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली । किताब का नाम था, 'सपनो का मतलब' ।

5. महिला रोगी, डाक्टर साहब आप दवा की शीशियों पर पर्ची चिपका दें।
डाक्टर, इस की क्या ज़रुरत है।
महिला रोगी, दर असल, इस से मुझे पता रहेगा कि कौन सी गोली मेरे पति के लिए है और कौन से कुत्ते के लिए है मै नही चाहती कि शीशि बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।
6. पत्‍नी ( पति से) देखो जी, अगर तुम मेरे साथ नही चलोगे, तो मै भी शोपिंग के लिए नही जाऊगी।
क्या तुम्हे मेरे साथ जाना इतना अच्छा लगता है पति ने खुश हो कर कहा ।अच्छा-वच्छा कुछ नही, पत्‍नी ने मुँह बनाते हुए कहा, सामान ऊठाने वाला भी तो कोई होना चाहिए।
7. पुत्र (पिता से), पिताजी मुझे ढोल ख्ररीद दीजिए न! न बेटे, तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा । पुत्र- नही पिता जी, मै तो तब बजाऊगा जब आप सो जाया करेंगे।
8. चकित ग्राहक ने बैरे से पूछा- तुम्हे कैसे पता चला कि मै इस होटल मे पहली बार आया हूं ? बैरा- क्योकि जो एक बार यहां का खाना खाकर जाता है, दुबारा नही आता।
9. मालिक (नया नौकर रखते समय) इस बात का तुम्हारे पास क्या सबूत है कि तुमने जगन्नाथ बाबू के यहां एक साल तक भोजन बनाया है। नौकर- मेरे पास एसे कई बर्तन है हज़ूर जिन पर उन का नाम खुदा है।
10. एक आईसक्रीम वाला बार-बार चिल्ला रहा था, एक बार खाएगा तो हज़ार बार खाएगा ।
यह सुन कर एक लडके से रहा नही गया। वह उस की नकल करते हुए बोला, 'मुफ्त मे खिलाएगा तो लाख बार खाएगा

2 comments:

  1. शब्द बताओ" "सूर्य न निकला तो" "बहाना" "सपने का मतलब" "दवा" "हज़ार बार खाएगा" "सबूत" "पहली बार" "ढोल" "सामान ऊठाने वाला" jo chutkulon ko sunane nasedi ho chuke hain unko ye nahin gudgudaayege. par haan, ye chutkule bachchon kaa swasth manoranjan zaroor karenge.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

हिन्दी में लिखिए