प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Friday, November 30, 2012

राष्ट्रपति से मिले साहित्यकारों में हनुमानगढ़ के दीनदयाल शर्मा भी....

बच्चों के लिए अच्छे लेखन के पक्षधर हैं प्रणव दाहनुमानगढ़। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बच्चों के लिए अच्छा लेखन करने के पक्षधर हैं। हाल में नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राजस्थान के बाल साहित्यकारों से खास मुलाकात में प्रणव दा ने यह आवश्यकता प्रतिपादित की। बच्चों के लिए लिखने वाले इन साहित्यकारों से मिलकर राष्ट्रपति बहुत खुश हुए। राष्ट्रपति से मिले साहित्यकारों में हनुमानगढ़ के दीनदयाल शर्मा भी शामिल थे। शर्मा राजस्थान के संभवत: ऐसे एक मात्र साहित्यकार हैं, जो अब तक तीन राष्ट्रपतियों एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल तथा प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करने का सौभाग्य पा चुके हैं। प्रणब दा से मुलाकात कैसी रही, आज हनुमानगढ़ लाइव कॉम से खास बातचीत में उन्होंने इसका खुलासा किया। शर्मा के अनुसार राष्ट्रपति ने बच्चों के लिए लेखन को बहुत अच्छा काम बताया तथा कहा कि यह काम और अच्छा होना चाहिए क्योंकि बच्चे जो कुछ पढ़ते हैं, वह उनके भविष्य के साथ जुड़ जाता है। दीनदयाल शर्मा ने बताया कि प्रणव दा से मिलने का उनका अनुभव बहुत बड़ा रहा। वे देश के प्रथम नागरिक हैं और उतने ही विनम्र भी। वे राज्य के साहित्यकारों से ऐसे मिले, जैसे उनके परिवार के सदस्य हों। अत्यंत विनम्रता से, उदारता से। प्रणव दा की तरफ से साहित्यकारों को अल्पाहार दिया गया और बाद में करीब पन्द्रह मिनट प्रणव दा ने साहित्यकारों से बातचीत की, उनकी पुस्तकें स्वीकार की और फोटो खिंचवाए। शर्मा ने बताया कि यह उनकी लगातार तीसरे राष्ट्रपति से मुलाकात थी, जो यादगार बन गई। कलाम साहब का उनकी पुस्तक 'द ड्रीम्स' का लोकार्पण करना, प्रतिभा जी का कई घंटों का साथ और प्रवण दा से ताजा मुलाकात ऐसे क्षण हैं, जो अविस्मरणीय हो गए हैं।

Reet ar Preet by Deendayal Sharma



Cover of my upcoming Rajasthani Book " Reet ar Preet " ..........

Reet ar Preet by Deendayal Sharma

Cover of my upcoming Rajasthani Book " Reet ar Preet " ..........

‎14 Nov.2012 Baal diwas pr Rashtrpati bhawan






‎14 Nov.2012 Baal diwas ke mauke par 10 baal sahitykaaron ne maanniya Rashtrapati ji Dr.Prab Mukhrji se Rashtrpati bhawan me mulakaat ki..aur apna sahity unhe bhent me diya..

Saturday, November 24, 2012

दीनदयाल शर्मा पुरस्कृत


साहित्य अकादेमी के राजस्थानी बाल साहित्यकार पुरस्कार से दीनदयाल शर्मा पुरस्कृत




हनुमानगढ़। केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली की ओर से बाल साहित्य पुरस्कार -2012 का पुरस्कार वितरण समारोह पुणे (महाराष्ट्र) के बाल गंधर्व रंग मंदिर के सभागर में आयोजित किया गया। इसमें राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार के लिए सुप्रसिद्ध वरिष्ठ बाल साहित्यकार दीनदयाल शर्मा को इनकी राजस्थानी बाल निबंध कृति 'बाळपणै री बातां के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान अकादेमी के सचिव के.एस.राव ने दीनदयाल शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सुप्रसिद्ध मराठी साहित्यकार एवं मुख्य अतिथि अनिल अवचट ने दीनदयाल शर्मा को माल्यार्पण की । तत्पश्चात अकादेमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने 50,000 ·की राशि एवं साहित्य अकादेमी का ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि समारोह में देशभर के अनेक राज्यों से पधारे 24 भाषाओं के बाल साहित्यकारों को पुरस्कृत किया गया। दूसरे दिन लेखक पाठक · मिलन समारोह में सम्मानित साहित्यकारों ने सृजन प्रक्रिया एवं जीवन से जुड़े विशेष पहलुओं पर विचार व्यक्त किये । दो दिवसीय इस पुरस्कार वितरण समारोह के अंत में अकादेमी सचिव श्री राव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Thursday, November 15, 2012

Baal diwas 2012

Padma Shri Awardee Dr.Shyam Singh Shashi & 
Rajasthani Baal Sahitya Akademi Awardee Deendayal Sharma

Baal divas 2012

Baal divas 2012  ke avasar par Manniya President 
Dr. Prav Mukharji se mulakat se pahle intzar me baithe 
10 Children's Authors..in Rashtrapati bhawan 
Dr.Nagesh Panday 'Sanjay', Deendayal Sharma, Dr.Bhoodhar Narayan Mishra, 
Dr.Rashtrabandhu, Ashish Sukla, Dr.Shyam Singh Shashi, 
Udai Kirola, Nishchal, Panchsheel Jain, Kalpana Jain

हिन्दी में लिखिए