प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Friday, December 12, 2014

गाय / दीनदयाल शर्मा

हिंदी बाल गीत -

गाय / दीनदयाल शर्मा

सरल सहज सी गाय हमारी,
लगती हमको सबसे प्यारी।

कई रंगों की होती है यह,
गलकंबल की शोभा न्यारी।

सिर्फ दूध ही नहीं देती यह,
घी दही मक्खन देती भारी।

बछड़ा इसका बैल बने तब,
करे खेत की जुताई सारी।

देव करोड़ों का ये घर है,
इसको पूजें मिटे बीमारी।

वैद्य हकीम बतायें सारे,
इसकी सब चीजें गुणकारी।।



Thursday, December 11, 2014

गाय / दीनदयाल शर्मा

हिंदी बाल गीत -

गाय / दीनदयाल शर्मा

सरल सहज सी गाय हमारी,
लगती हमको सबसे प्यारी।

कई रंगों की होती है यह,
गलकंबल की शोभा न्यारी।

सिर्फ दूध ही नहीं देती यह,
घी दही मक्खन देती भारी।

बछड़ा इसका बैल बने तब,
करे खेत की जुताई सारी।

देव करोड़ों का ये घर है,
इसको पूजें मिटे बीमारी।

वैद्य हकीम बतायें सारे,
इसकी सब चीजें गुणकारी।।


कर्म / दीनदयाल शर्मा

हिन्दी बाल गीत -

कर्म / दीनदयाल शर्मा

सर सर सर सर हवाएं बहतीं
झर झर झर बहता झरना

हिम्मत जो रखता है हरदम
उसको किसी से क्या डरना

कड़ कड़ कड़ कड़ बिजली चमके
गड़ गड़ ओलों का गिरना

कायरता कमजोरी होती
उसको पड़ता है मरना

दड़बड़ दड़बड़ बच्चे दौड़े 
जीवन में है कुछ करना

जैसे कर्म करेंगे जग में 
पड़ेगा वैसा ही भरना....

भालू जी / दीनदयाल शर्मा

हिन्दी बाल गीत -

भालू जी / दीनदयाल शर्मा

ढोलक बाजे ढम ढम ढम
नाचे भालू जी छम छम

दो पैरों पर खड़ा हो गया
ता - ता थैया ता तिकड़म

दरख़त पर चढ़ जाए उल्टा
खा के शहद ही लेता दम

लेट जाए धरती पर लटपट
आए न इसको कभी शरम

घने बाल ज्यों ओढ़ा कम्बल 
सरदी का इसको ना ग़म.....

Friday, December 5, 2014

बंदर जी / दीनदयाल शर्मा

हिन्दी बाल कविता-

बंदर जी / दीनदयाल शर्मा

बंदर जी तुम आओ जी,
क्यों इतने घबराओ जी।
तुम्हें देख बच्चे खुश होते,
इनको और हँसाओ जी।
बच्चे यदि तुम्हें छेड़े तो,
इनको खूब डराओ जी।
खाने की कोई चीज तुम्हें देें,
झटपझट से तुम खाओ जी।
चपर-चपर तुम अदरक खाकर,
इसका स्वाद बताओ जी।
धोती-कुर्ता पहन के टोपी,
इतने मत इतराओ जी।
नकल में हो तुम सबसे आगे,
कुछ करके दिखलाओ जी।
सरकस में हो या तुम घर में,
सब के मन को भाओ जी।।

हिन्दी में लिखिए