बालिकाओं को समर्पित ..
गुड़िया / दीनदयाल शर्मा
गुड़िया रोती ऊूँ - ऊूँ- ऊूँ
ना जाने रोती है क्यूँ
ना जाने रोती है क्यूँ
किसने इसको मारा है
या इसको फटकारा है
रोना अच्छी बात नहीं
फिर गुड़िया रोती है क्यूँ.
या इसको फटकारा है
रोना अच्छी बात नहीं
फिर गुड़िया रोती है क्यूँ.
गुड़िया इसकी रूठ गई
या गुड़िया फिर टूट गई
टूटी को हम जोड़ेंगे
रूठी है तो रूठी क्यूँ..
या गुड़िया फिर टूट गई
टूटी को हम जोड़ेंगे
रूठी है तो रूठी क्यूँ..
गुड़िया को मनाएंगे
बार बार बहलाएंगे
कारण पूछें रोने का
गुड़िया तूं रोती है क्यूँ..
बार बार बहलाएंगे
कारण पूछें रोने का
गुड़िया तूं रोती है क्यूँ..
- दीनदयाल शर्मा, बाल साहित्यकार
No comments:
Post a Comment