प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Wednesday, March 30, 2011

बाल पहेलियाँ-1 / दीनदयाल शर्मा

बाल पहेलियाँ-1 / दीनदयाल शर्मा

6


राग सुरीली रंग से काली
सबके मन को भाती,
बैठ पेड़ की डाली पर जो
मीठे गीत सुनाती।
.
सुबह-सवेरे घर की छत पर
करता काँव-काँव,
काले रंग में रंगा है पंछी
मिलता गाँव-गाँव।
8 .
कुकडूँ कूँ जो बोला करता
सबको सुबह जगाता,
सर पर लाल कलंगी वाला
गाँव घड़ी कहलाता।

9 .
नर पंछी नारी से सुन्दर
वर्षा में नाच दिखाता,
मनमोहक कृष्ण को प्यारा
राष्ट्र पक्षी कहलाता।
10.
हरी ड्रेस और लाल चोंच है
रटना जिसका काम,
कुतर कुतर कर फल खाता है
लेता हरि का नाम।

Tuesday, March 29, 2011

बाल पहेलियाँ / दीनदयाल शर्मा

१.
जंगल में हो या पिंजरे में
रौब सदा दिखलाता,
मांसाहारी भोजन जिसका
वनराजा कहलाता।

२.
गोल - गोल है जिसकी आँखें
भाता नहीं उजाला,
दिन में सोता रहता हरदम
रात विचरने वाला।

३.
हमने देखा अजीब अचम्भा
पैर हैं जैसे कोई खम्भा
थुलथुल काया बड़े हैं कान
सूंड इसकी होती पहचान।

४.
सरस्वती की सफ़ेद सवारी
मोती जिनको भाते,
करते अलग दूध से पानी
बोलो कौन कहाते ?

५.
कान बड़े हैं काया छोटी
कोमल - कोमल बाल,
चौकस इतना पकड़ सके ना
बड़ी तेज़ है चाल|



Wednesday, March 23, 2011

जय जवान जय किसान / दीनदयाल शर्मा

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।

ये है प्यारा देश हमारा,
हम इसकी संतान हैं ।
सब धर्मों के लोग यहाँ हैं,
हम इस पर कुर्बान हैं ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।

राजगुरु सुखदेव भगतसिंह,
सच्ची इनकी शान हैं ।
ख़तरों से ना डरे कभी ये,
निडरता पहचान है ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।

अन्न उपजाएँ खुशियाँ लाएँ,
हम भारत की आन हैं ।
मेहनत से न डरने वाले,
हम मज़दूर किसान हैं ।।

जय जवान बोल, जय किसान बोल ।
जय जवान बोल, जय किसान बोल ।।

Thursday, March 10, 2011

होली / दीनदयाल शर्मा

होली / दीनदयाल शर्मा


रंगों का त्यौंहार जब आए
टाबर टोल़ी के मन भाए।

नीला पीला लाल गुलाबी
रंग आपस में खूब रचाए।


रंग की भर मारें पिचकारी
'होली है' का शोर मचाए।

सूरत सबकी एक-सी लगती
इक दूजा पहचान न पाए।

बुरा न माने इस दिन कोई
सारे  ही रंग में रच जाए।।


हिन्दी में लिखिए