प्रेम और सत्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं....मोहनदास कर्मचंद गांधी...........मुझे मित्रता की परिभाषा व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मैंने ऐसा मित्र पाया है जो मेरी ख़ामोशी को समझता है

Thursday, December 11, 2014

भालू जी / दीनदयाल शर्मा

हिन्दी बाल गीत -

भालू जी / दीनदयाल शर्मा

ढोलक बाजे ढम ढम ढम
नाचे भालू जी छम छम

दो पैरों पर खड़ा हो गया
ता - ता थैया ता तिकड़म

दरख़त पर चढ़ जाए उल्टा
खा के शहद ही लेता दम

लेट जाए धरती पर लटपट
आए न इसको कभी शरम

घने बाल ज्यों ओढ़ा कम्बल 
सरदी का इसको ना ग़म.....

No comments:

Post a Comment

हिन्दी में लिखिए